फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पूजा बाल्मिक ने राजेपुर विकासखंड क्षेत्र का कस्बे में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवासों पर नेम प्लेट नहीं लगी पाई गई,जिसे लगाने के निर्देश दिए।
विवरण के अनुसार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पूजा बाल्मिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले चुके लाभार्थियों से बातचीत की,जिसमें हरी बिहारी पुत्र रामस्वरूप व अन्य लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बातचीत की गई। इस दौरान साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया तथा साफ सफाई ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई एंव संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। मंत्री पूजा बाल्मीकि ने बताया कि उनके द्वारा आवासों की जांच की गई, जिसमें नेम प्लेट लगी नहीं पाई गई। पूजा वाल्मीकि द्वारा खंड विकास अधिकारी को आवास योजना का लाभ ले चुके लाभार्थियों के मकानों पर जल्द से जल्द नेम प्लेट लगवाने के निर्देश दिए। इस मौकं पर खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक एंव समस्त लोग मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …