फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा की गई,जिसमें जनता की समस्याओं को सुना गया।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि आज संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 शिकायतें आई हैं,जिसमें किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। संबंधित अधिकारियों को 7 दिन के अंदर शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। जयपाल सिंह पुत्र देशराज निवासी हमीरपुर परतापुर ने राजस्व निरीक्षक द्वारा पैमाइश की गई जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा न छोड़ने के संबंध में, हीरालाल पुत्र रामदयाल ने प्रार्थी के खाते में गलत विरासत दर्ज करने के संबंध में, सुरेश सिंह पुत्र महेंद्र पाल सिंह निवासी भुवनपुर ने चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर लेने के संबंध में, उदयपाल,श्रीकृष्ण, सुखलाल पुत्र लाल बिहारी ने जमीन पर दबंग लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लेने के संबंध में, प्रमोद सिंह पुत्र नौरंग सिंह निवासी अमृतपुर ने खेत से रात में अवैध खनन कर लेने के संबंध में, रामसुखी पत्नी राम भजन ने प्रार्थिनी को मृतक दिखाकर पेंशन काट देने के संबंध में, धरम सिंह पुत्र रामलाल निवासी मोकुलपुर ने प्रार्थी के निजी आराजी पर पड़ोसी लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने से रोकने के संबंध में, रामदेव सिंह पुत्र शिवपाल सिंह ने प्रार्थी की शिकायत थाना पुलिस द्वारा दबंग व अपराधी व्यक्तियों के प्रभाव में आकर गलत ढंग से निस्तारित किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए उच्च अधिकारियों से जांच करा कर शिकायत का समाधान किए जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण 7 दिन के अंदर करने का निर्देश दिया गया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …