बडी खबर : विभिन्न कारणों से बंद पड़ी 610 मेगावाट की तीन इकाइयां 24 जून से उत्पादन शुरू करेंगी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में भीषण गर्मी और लू के मौसम के बीच व्याप्त बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को अनावश्यक बिजली न काटने की हिदायत दी है। वहीं, विभिन्न कारणों से बंद 610 मेगा वाट की 3 इकाइयां 24 जून से उत्पादन प्रारंभ कर देंगी। उत्तर प्रदेश की निर्माणाधीन ताप विद्युत ग्रहों की समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा है कि सभी परियोजनाएं निश्चित समय सीमा में पूरी हों यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अध्यक्ष को बताया गया कि विभिन्न कारणों से बंद ओबरा की 200 मेगावाट की दसवीं और बारहवीं इकाई तथा 210 मेगावाट अनपरा की पहली इकाई सहित कुल 610 मेगावाट कि तीन इकाइयां आगामी 24 जून तक उत्पादन शुरू कर देंगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *