बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। सदर तहसील की सम्पूर्ण प्रशासनिक टीम द्वारा किये जा रहे प्रशासनिक व जनहित सम्बन्धी कार्यो के अन्तर्गत आज तहसील सदर को क्वालिटी मैनेजमेंन्ट सिस्टम स्टेन्डर्ड के अन्तर्गत ISO9001:2015 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।यह प्रमाण पत्र तहसील सदर द्वारा किये जा रहे न्यायिक व प्रशासनिक कार्य‚अभिलेखीय रख रखाव, संग्रह वसूली, शासन संदर्भो के गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारण व निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो का कुशलतापूर्वक संचालन‚ दैवीय आपदा प्रकरणों के त्वरित निस्तारण व अवस्थापना सम्बन्धी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत प्रदान किया गया है। इससे पहले कलेक्ट्रेट को यह प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुका है