फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी ने जिले का चार्ज संभालते ही सबसे पहले फतेहगढ़ कोतवाली का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी देदें कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज फतेहगढ़ कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों के प्रार्थना पत्रो मे मोबाइल नंबर के शत-प्रतिशत अंकन व अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने तथा 24 घंटे मे फीडबैक लेने हेतु दिशा निर्देश दिये। जिसके उपरांत जनसुनवाई रजिस्टर/रिसेप्शन रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए समयबद्ध/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …