लोकसभा चुनाव 2024 : इस बार एनडीए को पीडीए हराएगा : अखिलेश

‘‘लखनऊ सपा कार्यालय के बाहर लगे ’इस बार पीडीए सरकार’ के पोस्टर,सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लड़ेगी पार्टी’’

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि इस बार लोकसभा के चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा।
इसके लिए सपा कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गुरुवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर ’इस बार पीडीए सरकार’ के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। इस पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी आंदोलन व विचार हमेशा से ही सामाजिक न्याय का पक्षधर रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाज के उस तबके के लिए संघर्षरत हैं जिसे अब तक उसका अधिकार और सम्मान नहीं मिला है। इसमें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक आते हैं। यही पीडीए है। पीडीए मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *