फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना कादरीगेट पुलिस ने आज नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस को नकली नोट व नोट बनाने की सामग्री बरामद हुई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी ने बताया कि आज थाना कादरीगेट पुलिस ने 5 अभियुक्त थाना कादरीगेट निवासी सौरभ सुमन्त,थाना मऊदरवाजा के हैवतपुर गढ़िया निवासी सौरभ यादव व सूरज उर्फ सूर्या, थाना कादरीगेट के खानपुर निवासी मुकेश शाक्य, थाना कादरीगेट के अण्डियाना निवासी सुनील को टीला मसेनी तिराहे के पास से 4 गाड़ी एंव नकली भारतीय मुद्रा 1 लाख 27 हजार व असली मुद्रा 3100 रुपये व नोट छापने की सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …