नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी देशवासियों की खुशहाली, शांति, कल्याण और लोकतंत्र की रक्षा के लिए निडर होकर लड़ते हैं इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तथा भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ साजिश करते हैं लेकिन देश बहुत देर तक फासीवादी ताकतों को सहन नहीं करेगा।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि श्री गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सबसे मजबूत और मुखर विरोधी हैं। भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता के बाद श्री गांधी ने लोकसभा में ऐतिहासिक भाषण दिया और श्री मोदी व अडानी समूह के बीच अपवित्र संबंधों का खुलासा किया। परिणामस्वरूप, भाजपा ने उन्हें संसद से अयोग्य घोषित करने के लिए अपनी गंदी चालें चलीं।
उन्होंने कहा,“श्री गांधी निडर होकर सत्तारूढ़ शासन का मुकाबला करने और देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, युवाओं और हाशिए पर रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कृतसंकल्प हैं। संसद के बाहर भी वह लोगों की आवाज़ हैं। वह ऐसे नेता हैं जिन पर लोग भरोसा करते हैं। यही कारण है कि श्री गांधी को प्रतिशोध से संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने पर आक्रोशित है।”
श्री वेणुगोपाल ने कहा,“हम 140 करोड़ भारतीयों से अपील करते हैं कि वे किसी भेदभाव के बिना न्याय और स्वतंत्रता की लड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होकर लोकतंत्र में गिरावट के खिलाफ खड़े हों। उनका कहना था कि विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार 12 जुलाई को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रत्येक राज्य की राजधानी में गांधी प्रतिमा के पास मौन सत्याग्रह का आयोजन करेंगे।”
उन्होंने कहा,“भाजपा-आरएसएस श्री गांधी के खिलाफ जैसी भी साजिश करे लेकिन कांग्रेस पार्टी सच बोलना जारी रखेगी और देश के लोगों के कल्याण तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ती रहेगी। भारत की जनता ऐसी फासीवादी ताकतों को ज्यादा दिन तक टिकने नहीं देगी।”
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …