फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) महाजनसम्पर्क अभियान के अन्तिम दिन डॉ अरशद मंसूरी ने शमसाबाद ब्लॉक के ग्राम छतरई में जनसम्पर्क किया एवं ग्रामीणों कों पत्रक बाँटकर मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी विस्तार सें दी। सरकार की योजनाओं का व्याख्यान करतें हुए डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना गरीबों एवं बेघरों कों पक्का मकान देना का हैं, इसीलिए अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश कों 1.44 लाख मकान स्वीकृत हुए हैं। इस दौरान सिराज अयाज़ इंटर कॉलेज के प्रबंधक सिराज खान, मोहम्मदिया आश्रम के महंत चन्द्र प्रकाश बाबा जी, अजय कुमार श्रीवास्तव, भारत सिंह, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आमना मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहें।
