योगेन्द्र सिंह सोलंकी बने थाना जहानगंज प्रभारी
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक ने अपने सख्त रवैये के चलते रिश्वत खोरी के आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है वहीं शहर कोतवाली के अपराध निरीक्षक पद पर तैनात योगेन्द्र सिंह सोलंकी को थाना जहानगंज प्रभारी बनाया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस नोट से मिली है।
आपको बतादें कि अमृतपुर चौकी प्रभारी अमित कुमार शर्मा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अपने सख्त रवैये के चलते अमृतपुर चौकी प्रभारी अमित कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा शहर कोतवाली के अपराध निरीक्षक पद पर तैनात योगेन्द्र सिंह सोलंकी को थाना जहानगंज प्रभारी बनाया गया है।