मणिपुर घटना पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, लिया स्वतः संज्ञान

‘‘सीजेआई बोले- वीडियो ’परेशान करने वाला’, सरकार कार्रवाई करे’’

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मणिपुर के वायरल वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। सीजेआई ने गुरुवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह मणिपुर के बुधवार को आए वीडियो से वास्तव में परेशान हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से कार्रवाई करने को कहा।
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने संबंधी वीडियो का सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर घटना पर कहा कि यह ‘‘बेहद व्यथित’’ है। सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने संबंधी वीडियो पर कहा कि यह ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, राज्य सरकार से फौरन कदम उठाने और उसे यह बताने का निर्देश दिया कि क्या कार्रवाई की गई है। कोर्ट ने कहा कि हम सरकार को कार्रवाई के लिए थोड़ा समय देंगे और अगर कोई जमीनी कार्रवाई नहीं होती है, तो हम कार्रवाई करेंगे। चीफ जस्टिस ने कहा कि ऐसी घटनाएं कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इस मामले में अब अगले शुक्रवार को सुनवाई होगी। सीजेआई ने कहा कि मीडिया की जो रिपोर्ट सामने आई हैं, बहुत ही डिस्टर्व किया है। मणिपुर में महिलाओं के वीडियो को देखकर हम बहुत ही चिंतित है।
मणिपुर का वीडियो आत्मा को झकझोर देने वाला है। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में इस तरह की घटना बर्दाश्त नही की जा सकती है। महिलाओं के अधिकारों को लेकर इस प्रकार की घटना आत्मा को हिला देने वाली है। यह संविधान के अधिकारों का हनन है। सीजेआई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार इस पूरी घटना पर तुरंत संज्ञान लेगी।

Check Also

आरएसएस जन्म से ही आरक्षण और जाति जनगणना के खिलाफ : भाजपा के आरोपों पर खरगे का पलटवार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। केंद्र सरकार ने जाति जनगणना और राष्ट्रीय जनगणना को एक साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *