कन्नौज : जीआईसी समधन में आयोजित हुआ वृक्ष भंडारा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज समधन में विधायक अर्चना पाण्डेय एव जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्षों एवं ग्राम पंचायतों के प्रधानगणों ने अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया।

 इस अवसर पर विधायक ने बृक्ष भंडारा कार्यक्रम के तहत कॉलेज में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रत्येक छात्र छात्राओं को एक एक वृक्ष का वितरण भी किया । उन्होंने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कहा कि आज यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम ब्रह्द स्तर पर पूरे जनपद में आयोजित किया जा रहा है । जिस प्रकार आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार इस को भी ध्यान रखना और जब तक यह बड़ा ना हो जाए तब तक यह नष्ट नहीं होना चाहिए । आपने देखा होगा कि  कोविड काल में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी एक बृक्ष  कितना ऑक्सीजन देता है यह आप सब को ज्ञात  नहीं है।

 वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा जिला चिकित्सालय में वृक्षारोपित करते हुए कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत जनपद कन्नौज में लगभग 40 लाख  वृक्ष लगाने का लक्ष्य है । कहा कि जनपद  किसी भी स्थिति में वृक्षारोपण में पीछे नहीं रहना चाहिए पूरे प्रदेश में जनपद का नाम वृक्षारोपण में सर्वोपरि होना चाहिए ।  कहा कि भविष्य में ऑक्सीजन कम ना हो इसलिए आप लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और अपने आसपास के लोगों को जो भी इस पौध रोपण के इस महाअभियान में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित करें । 

 जनपद के समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिका अध्यक्ष, समस्त नगर पंचायतों के प्रधान गणों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।

 जनपद के अपर जिलाधिकारी (विo/राo) आशीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार गौतम, उप जिलाधिकारी/जॉइन मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, उप जिलाधिकारी छिबरामऊ अशोक कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी राकेश कुमार सिंह,जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रों एवं अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण किया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *