फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ़ के मोहल्ला कासिमबाग में बिजली चेकिंग करने गए अधिशासी अभियंता पर लोगों ने पथराव कर दिया। टीम के साथ मारपीट कर मोबाइल छीना और अभिलेख फाड़ दिए गए,वाहन भी तोड़ दिए। बिजली कर्मियों ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता नगरीय बृजभान सिंह रात करीब 12ः10 बजे जेई रामविनय चौहान, लाइनमैन आदि टीम के साथ चेकिंग के लिए फतेहगढ़ के मोहल्ला कासिमबाग पहुंचे। चेकिंग टीम को देखते ही मोहल्ले के लोगों ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि टीम को चेकिंग नहीं करने दी जाएगी। अधिशासी अभियंता ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन मोहल्ले के लोग नहीं माने।
एक घर में बिजली चोरी पकड़ते ही लोगों ने टीम के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। लाइनमैनों से मारपीट करने के साथ ही लोग पथराव करने लगे। अधिशासी अभियंता के पीठ पर ईंट लगने से वह चोटिल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने अधिशासी अभियंता की जीप पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। लाइनमैनों की बाइकों पर भी पथराव कर दिया गया। चेकिंग से संबंधित अभिलेख फाड़ दिए। लाइनमैन का मोबाइल भी छीन लिया गया। माहौल देखकर अधिशासी अभियंता व टीम बिना चेकिंग के ही मोहल्ले से किसी तरह भागना पड़ा। अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह ने फतेहगढ़ कोतवाली में घटना की तहरीर दी। बिजली विभाग की टीम ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अधिशाषी अभियंता ने मोहल्ले के गौतम, सगीर अहमद, श्रीकृष्ण,सरनदास,रामू के साथ 50-60 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …