मुंशी प्रेमचन्द का साहित्य आज भी प्रासंगिक: डॉ. शालिनी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ फर्रुखाबाद में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द जयन्ती का समारोह मनाया गया। जिसमें प्रेमचन्द जीवन के विभिन्न पहलुओं की झाँकियाँ छात्र/छात्राओं की अभिव्यक्ति के साथ प्रेषित हुईं। छात्रों ने कहा कि प्रेमचन्द का साहित्य आज भी प्रासंगिक है। उनकी अनेक कहानियाँ समाज में व्याप्त जटिलताओं और कुरितियों का सुन्दर प्रदर्शन कही जा सकती हैं। नमक का दरोगा, पंचपरमेश्वर,कफ़न आदि समाज में व्याप्त कुरुतियों का सुन्दर प्रदर्शन हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी ने प्रेमचन्द के कृतित्व पर संक्षिप्त परिचय दिया और कहा कि ं प्रेमचन्द का साहित्य आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सुन्दरलाल ने किया उन्होंने कहा कि प्रेमचन्द साहित्य यथार्थ के साथ आदर्शवाद सुन्दर उदाहरण है। इस सुअवसर पर महाविद्यालय के गणमान्य प्राध्यापक डॉ. सत्येन्द्र कुमार,डॉ. अनामिका सक्सेना, डॉ. प्रियांशु गुप्ता, डॉ. अमित कुमार और डॉ. अनुपम अवस्थी जी भी उपस्थित रहे।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *