लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव ने अपने गिले-शिकवे दूर कर लिए है। अब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर सहमति भी बन गई है। अखिलेश यादव के साथ मुलाकात करने के बाद शिवपाल यादव ने पहली बार बयान दिया है। गठबंधन के बाद शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब चाहे कोई कुर्बानी देनी पड़े, जब फैसला ले लिया है तो सपा के साथ ही जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि अब सब कुछ हो गया, गठबंधन हो गया। मैंने कल भी कहा था कि अगर गठबंधन होगा तो सीटें कम मिलेंगी। मैंने पहले ही कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी ने 200 सीटों पर तैयारी कर ली होती, तो बहुत पहले ये फैसला हो जाता। लेकिन 3 साल में सपा ने 100 सीटें भी तैयार नहीं की।
शिवपाल यादव ने कहा कि खैर अब कुछ नहीं, अब देखना ये है कि अब हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे त्याग करना पड़ेगा तो त्याग भी करेंगे। भाजपा की सरकार को मिलकर हटाना है और हम लोग मिलकर ये सरकार बनाएंगे। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच गुरुवार को 45 मिनट की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रसपा सुप्रीमों से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।
Check Also
’ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में नंबर-वन बन गया उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव …