यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की नहीं, बल्कि देश की जनता और लोकतंत्र की जीत है : खडगे
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 4 अगस्त को मोदी सरनेम से जुड़े आपराधिक मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया। इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई की जीत होती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है। मगर जो भी हो मेरा रास्ता तो क्लियर है। मुझे क्या करना है, मेरा क्या काम है, मेरे दिमाग में सब साफ है। जिनलोगों ने हमारी मदद की, जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।’’
राहुल गांधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, यह हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है। लोकतंत्र की जीत हुई है, संविधान की जीत हुई है। सत्यमेव जयते मैं उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं। यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की नहीं, बल्कि देश की जनता और लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने में उन्हें सिर्फ 24 घंटे लगे, देखते हैं उनकी सदस्यता बहाल करने में कितना समय लगता है? यह वायनाड के लोगों और मतदाताओं की जीत है।