अब फर्रुखाबाद से प्रयागराज जाएगी कालिंद्री एक्सप्रेस, सांसद मुकेश राजपूत ने दिखाई हरी झण्डी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वाेत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन पर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नारों की गूज के साथ आज भाजपा सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थाई सलाहकार समिति सदस्य मुकेश राजपूत ने कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर फर्रुखाबाद जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन के लिए रवाना किया। रेल सूत्रों के अनुसार दिल्ली में संसद के चल रहे मानसून सत्र में भाग लेकर कालिंद्री एक्सप्रेस 14724 से अपने गृह स्टेशन पर उतरे भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की रेल कर्मियों आरपीएफ,जीआरपी एवं रेल अधिकारियों ने अगवानी की।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,मुकेश राजपूत जिंदाबाद की नारेबाजी करके जोरदार स्वागत किया।
ज्ञातव्य है कि भिवानी ,दिल्ली वाया फर्रुखाबाद होकर कानपुर सेंट्रल के मध्य चलने वाली 14723 व14724 कालिंद्री एक्सप्रेस के प्रयागराज जंक्शन तक विस्तारीकरण किए जाने की मांग भाजपा सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थाई सलाहकार समिति सदस्य मुकेश राजपूत ने पिछले कई महीने पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की थी। इसके बाद ही रेल मंत्रालय ने कालिंद्री एक्सप्रेस का विस्तारीकरण भिवानी, दिल्ली, फर्रुखाबाद, कानपुर, होकर प्रयागराज जंक्शन तक कर दिया गया। जिसे आज फर्रुखाबाद सांसद श्री राजपूत ने फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस को प्रयागराज के लिए रवाना किया।रेल सूत्रों के अनुसार फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन से नए टाइम टेबिल मे कालिंद्री एक्सप्रेस 14724 के रवाना होने का समय 6. 05वजे है, इसी दौरान कुछी मिनट पहले जयपुर ,गोमती नगर एक्सप्रेस 19715 फर्रुखाबाद से फतेहगढ़ रवाना हो गई, जिसके फतेहगढ़ विलंब से पहुंचने पर फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन से छुटने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस 14724 को अपने निर्धारित रवाना होने वाले समय से 4 मिनट विलंब के बाद ही 6रू09वजे मिनट पर भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सके।
इस अवसर पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक अवध बिहारी व आशुतोष मिश्रा, एरिया मैनेजर राजेश कुशवाहा, स्टेशन अधीक्षक योगेंद्रकुमारशाक्य,सी,एस,राजीव रंजन के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, महेंद्र कटियार,पूर्व विधायक व कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार,भाजपा उपाध्यक्ष डी एस राठौर,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्षदिनेशकटियार,संकिशा चेयरमैन पति और भाजयुमो महामंत्री राहुल राजपूत पूर्वाेत्तर रेलवे,जेड आर यू सी सदस्य,डॉक्टर जितेंद्र सिंह, डीआर यूसीसी सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार तथा जीआरपी पुलिस बल मौजूद रहा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *