बडी खबर : राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल,‘इंडिया’ सांसदों ने किया जोरदार स्वागत,कांग्रेस में जश्न का माहोल

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की सांसदी दोबारा से बहाल कर दी है,जिससे काग्रेंस में जश्न को माहोल है। वहीं ‘इंडिया’ सांसदों ने श्रीगांधी का जोरदार स्वागत किया है। उन्हें मोदी सरनेम मामले में मार्च 2023 में दोषी ठहराया गया था, दो साल की सजा होने की वजह से संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। हालांकि, चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने का फैसला दिया।
लोकसभा सदस्यता बहाल होने के साथ ही राहुल गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर बायो को भी बदल लिया। उन्होंने अब अपने बायो में अयोग्य सांसद (डिस्कवालिफाइड एमपी) की जगह संसद सदस्य (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट) लिखा है। इसी के साथ उनके बायो में कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने का जिक्र भी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिल गई है। कोर्ट ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश में कांग्रेस नेता की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी थी। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी उपनाम टिप्पणी पर मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *