जातीय जनगणना कराने की मांग पर मायावती के समर्थन में खुलकर उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना की मांग पर सियासत जारी है। बिहार में जातीय सर्वे पर पटना हाईकोर्ट की लगी रोक हटने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ओबीसी समाज की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का सही आंकलन करने के लिए उत्तर प्रदेश में भी जातीय जनगणना की वकालत प्रमुखता से की। उन्होंने यूपी में जातीय सर्वे नहीं कराने पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया।
बसपा प्रमुख ने मांग की कि केंद्र सरकार भी राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराए। जातियों का सर्वे कराए जाने को लेकर मायावती के समर्थन करने पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मायावती की मांग को सकारात्मक पहल बताया। बता दें कि मायावती कई बार स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मायावती की तारीफ करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो के फैसले का सपा स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि सपा की जातीय जनगणना का सर्वे कराने की मांग पहले से थी, लेकिन अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सपा की मांग पर मुहर लगा दी है। जातीय जनगणना के मुद्दे पर मायावाती के बदले रुख से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी सरकार पर दबाव बढ़ने वाला है। मायावती का सवाल है कि पटना हाईकोर्ट की तरफ से जातीय सर्वे को वैध ठहराए जाने के बाद यूपी में प्रक्रिया कब शुरू होगी?

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *