फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले भर के अधिकारियों व कर्मचारियों आदि नें ‘पंच प्रण’ की शपथ दिलाई गयी। पंच प्रण लेते हुए सामूहिक व एकल सेल्फी केंद्र सरकार की वेबसाइट मेरी माटी मेरा देश पर अपलोड भी होगी।
विकास भवन सभागार में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा नें पंच प्रण की शपथ दिलायी। इसके अलावा कई सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों आदि में भी पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी। पुलिस लाइन में एसपी विकास कुमार ने पुलिस कर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलायी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह आदि भी रहे।
ये हैं पंच प्रण
-मैं शपथ लेता हूं, कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
-मैं शपथ लेता हूं, कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा।
-मैं शपथ लेता हूं, कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा।
-मैं शपथ लेता हूं, कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा।
Check Also
मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …