एमपी में प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर 41 एफआईआर ‘‘50 फीसदी कमीशन की सरकार’’ पर सियासी संग्राम

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एमपी में कथित रूप से 50 फीसदी कमीशन वाले ट्वीट पर प्रियंका गांधी के खिलाफ 41 से अधिक जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वे प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सैकड़ों एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार हो या कोई भी बीजेपी सरकार, हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते जारी रहेंगे। मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है। हम डरने वाले नहीं हैं।
वहीं, एमपी में कांग्रेस के सीनियर नेता अरुण यादव ने कहा कि राज्य में 50 फीसदी कमीशनखोरों की सरकार काम कर रही है। हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई। इसे लेकर उन्होंने मेरे, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पहले हम गोरों से लड़े थे अब हम इनके खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे।
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब ठेकेदार खुद लिख रहे हैं कि 50 फीसदी कमीशन लिया जाता है तो इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए? एफआईआर दर्ज करने से सच नहीं छुपेगा। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है। यदि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के सबूत चाहिए तो दो-तीन महीने इंतजार करें, कांग्रेस की सरकार आएगी तब उन्हें सबूत दिया जाएगा। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से डरी हुई है इसलिए वो ऐसा काम करते हैं।
भोपाल में क्राइम ब्रांच के डीसीपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने कहा कि कल ये एफआईआर आईपीसी की धारा 469, 500 और 501 के तहत दर्ज की गई। इसमें पत्र लिखने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है कि ये शख्स मौजूद है या फर्जी है। उनके अलावा, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव, जयराम रमेश और शोभा ओझा का भी नाम लिया गया है, जिनके ट्विटर हैंडल से खबरें चलीं। ये सभी धाराएं जमानती हैं लेकिन उन्हें (कांग्रेस नेता और ज्ञानेंद्र अवस्थी) नोटिस दिया जाएगा और पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। हर स्तर पर जांच कराई जाएगी। उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने शेयर करने से पहले प्रामाणिकता की जांच क्यों नहीं की।
गौरतलब है कि ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति के नाम से एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें 50 फीसदी कमीशन मांगने का जिक्र किया गया। कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने इस लेटर को वायरल कर दिया है। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्करने कहा कि इसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कमल नाथ और अरुण यादव सहित ज्ञानेंद्र अवस्थी पर एफआईआर दर्ज हुआ है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *