‘‘फतेहपुर में चल रहे सपा के प्रशिक्षण शिविर में लगा दिग्गज नेताओं का जमावड़ा’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहपुर में सपा से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शिवपाल यादव, नरेश उत्तम पटेल सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं।
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सपा ने कार्यकर्ता ट्रेनिंग अभियान शुरू किया है, जिसकी शुरुआत बांदा जिले से होने के बाद 17 अगस्त को फतेहपुर में कार्यक्रम हुआ। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शहर के एक इंटर कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रशिक्षण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया।
जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में 6 जोन 6 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रशिक्षण शिविर में दलित पिछड़ा, अल्पसंख्यक को जोड़ने के साथ ही अगड़ों, क्षत्रिय, कायस्थ, ब्राह्मण को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद अन्य जातिगत सम्मेलन किए जाएंगे। ट्रेनिंग प्रशिक्षण अभियान में इसकी जानकारी दी जा रही है। एनडीए को जवाब देने के लिए पीडीए का नारा दिया गया है। साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए वोट बैंक और बूथ मैनेजमेंट पर फोकस, जातीय उम्मीदवारों की सूची भी तैयार कर रही है।
सपा के प्रशिक्षण शिविर में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, अशोक पटेल, अंकित यादव, परवेज आलम, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी इंदल सिंह, धर्मेंद्र सोलंकी सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रदेश अध्यक्ष, सदर नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार मौर्य, जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष आबिद हसन सहित नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …