फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद के ब्लॉक मोहम्मदाबाद में स्थित पुरुषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया l इस दौरान पुरुषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत आयोजित पोस्टर, मेंहदी, कबड्डी प्रतियोगिता में अजय कुशवाह को प्रथम, अमन, कोमल को दूसरे और ऐश्वर्य को तीसरे पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। किशोर स्वास्थ्य मंच के माध्यम से सोशल साइट से बढ़ रहे यौन शोषण , बाल अपराध, कोरोना, कुपोषण, एनीमिया, माहवारी और उनमें होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के बारे में किशोर-किशोरियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर किशोर किशोरियों के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन और लम्बाई भी मापी गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आरकेएसके के नोडल अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉक एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन कर बाल यौन शोषण एवं अपराध, एनीमिया, लिंग आधारित हिंसा इत्यादि के बारे में जानकारी दी जा रही है । शारीरिक एवं मानसिक रूप से बच्चे कैसे स्वस्थ रहें इसके प्रति भी जागरूक किया जा रहा है ।
जिला सलाहकार किशोर स्वास्थ्य चंदन ने छात्रों को गुड और बैड टच के बारे में बताया | उन्होंने कहा कि आपके निजी अंगों को कोई देखता है या छूता है, जिसमें असहजता महसूस होती है तो ऐसा करने वालों की शिकायत माता-पिता से करें व इसके लिए शासन द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन नम्बर 1098,112, 181 पर भी संपर्क किया जा सकता है। सोशल साइट से भी गलत व्यवहार होने की शिकायत आने लगी हैं| यदि आपको फेसबुक – व्हाट्सएप पर कोई ऐसी टिप्पणी या पोस्ट करता है जिससे असहजता महसूस होती है, तो उसे तत्काल फ्रेंड लिस्ट से हटा दें और इसकी जानकारी माता पिता को दें। हेल्पलाइन नंबर पर भी यह जानकारी दी जा सकती है।
छात्र अमन ने कहा कि सोशल साइट का चलन तेजी से बढ़ा है। फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट बनाने की होड़ सी मची रहती है। इस दौरान कई बार गलत व्यक्ति भी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाते हैं ,जो परेशानी का कारण बन जाते हैं। अब इस पर ध्यान देंगे ताकि गलत व्यक्ति फ्रेंड न बन पाए। छात्रा कोमल ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से आज हमें यौन शोषण एवं बाल अपराध की जानकारी मिली, इसमें जो हेल्पलाइन बताई गई हैं, वह बहुत उपयोगी है।अगर कोई भी गलत व्यवहार करता है तो इसकी जानकारी अपने माता पिता को जरूर देंगे |
इस दौरान पुरुषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य , किशोर स्वास्थ्य समन्वयक आरके एसके से सरिता पाल, आर बीएसके टीम के चिकित्साधिकारी डॉ राजीव एवं डॉ शिप्रा सोनल पाल लैब टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट अनुज और कालेज के लगभग 200 किशोर एवं 238 किशोरियां शामिल रहे |
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …