लेह की सड़कों पर भी देखने को मिल रहा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जबरदस्त असर : राहुल गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को याद करते हुए कहा है कि लोगों पर इसका जबरदस्त असर हुआ है और यही कहानी लेह की सड़कों पर भी गूंज रही है। राहुल गांधी इन दिनों लेह लद्दाख की यात्रा पर हैं और वहां लोगों से संपर्क कर 2024 के आम चुनाव में कांग्रेस को जिताने की मतदाताओं से अपील भी कर रहे हैं। वर्तमान में लेह की लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है।
उन्होंने कहा कि लेह के लोगों पर भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा ‘भारत जोड़ो’ हर भारतीय के दिल और दिमाग में गहराई से बसा हुआ है। लेह की सड़कों पर गूंजता ‘भारत माता की जय’ का घोष इस एकता का एक मजबूत उदाहरण है। स्नेह और सौहार्द से भरी इस आवाज को कोई ताकत दबा नहीं सकती।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *