फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने सेएक महिला की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा गया।
आपको बतादें कि बदनपुर निवासी नन्ही देवी पत्नी नवीन उम्र 29 वर्ष 3ः30 बजे वह घर की छत पर कपड़े लेने गई हुई थी उस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। उसी समय अचानक आकाशीय बिजली गिरी और नन्ही देवी उम्र लगभग 29 वर्ष को अपने चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई और परिजनों में कोहराम मचा गया। आकाशीय बिजली से हुई महिला की मौत खबर उपजिलाधिकारी व अमृतपुर रविंद्र सिंह व तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर सिंह कों जैसे मिली वह मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद पूछताछ की गई तो उसके पति नवीन ने बताया है कि मेरी पत्नी के नाम कोई क़ृषि भूमि नहीं है मेरे घर में मेरे तीन बच्चे हैं। जिसमें एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं सबसे बड़ी पुत्री नंदिनी उम्र 8 वर्ष, पुत्र राज उम्र 6 वर्ष व सबसे छोटी पुत्री शबनम है।जिसकी उम्र 3 वर्ष है ।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …