फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी ने 5 उपनिरीक्षकों की तैनाती बदली है। यह जानकारी पुलिस लाइन से जारी प्रेस नोट से मिली है।
आपको बतादें कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने देर रात करीबन 10 बजे 5 उपनिरीक्षकों की तैनाती बदली है जिसमें अवधेश अवस्थी को सराह चौकी प्रभारी बनाया गया,यतेन्द्र सिह को तिकोना चौकी प्रभारी बनाया गया,विवेक कुमार को सिवारा चौकी बनाया गया,नागेन्दं्र सिंह को थाना अमृतपुर चौकी प्रभारी बनाया गया एंव राजेश कुमार गौतम को रेलवे रोड चौकी प्रभारी बनाया गया है।
