लंबित मांगों को लेकर टीवी संविदा कर्मियों काली पट्टी बांधकर जताया सांकेतिक विरोध

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लंबित मांगे पूरी न होने पर आज दूसरे दिन उत्तर प्रदेश टीबी कंट्रोल एम्प्लॉय वेलफेयर एसोसिएशन के आवाहन पर टीबी संविदाकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध जताया। गौरतलब है कि लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में मांगे पूरी न होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया था, इस निर्णय के क्रम में आज दूसरे दिन ज़िला क्षय रोग केंद्र, लोहिया हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल लिंजीगंज के अलावा पूरे ज़िले में अलग अलग टीबी केंद्रों के सभी संविदा कर्मियों ने काली पट्टी पहन कर कार्य किया। टीबी संविदा कर्मियों मांगें जिसमें कर्मचारियों को नियमित कर्मियों की तरह समान कार्य समान वेतन सुविधाएं जैसे परिवार बीमा, पंडित दीनदयाल स्वास्थ्य बीमा योजना, लॉयल्टी बोनस आदि जैसी सुविधाएं देने की मांगें एसोसिएशन द्वारा लिखित रूप में राज्य टीबी अधिकारी, एम डी एनएचएम, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री को दी गई थीं, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई। जिस कारण आंदोलन शुरू किया गया है।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *