राजेपुर संवाददाता आलोक गुप्ता
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाना क्षेत्र जमापुर में बाढ़ पीड़ित लाभार्थियों को राहत सामग्री का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वितरण किया। इस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव,सांसद मुकेश राजपूत,विधायक सुनील दत्त द्विवेदी,जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,अमृतपुर उप जिला अधिकारी , जिलाधिकारी,एसपी फर्रुखाबाद व प्रभारी मंत्री व अन्य विधायक मौजूद रहे । मुख्यमंत्री ने 20 मिनट तक मंच पर खड़े होकर भाषण दिया। और कहा फर्रुखाबाद जनपद कई दिनों से बाढ़ की चपेट में है वर्तमान में 700 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं । पूरे प्रदेश में 12 जनपद ऐसे है जिनमें सबसे ज्यादा बारिश हुई है । 53 जनपदों में बारिश से प्रदेश में गंगा नदी उत्तराखंड, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बाराबंकी, अयोध्या व बलिया गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर है जिससे गांव में बाढ़ सी आ गई हैै। फर्रुखाबाद व बदायूं जनपद में बाढ़ से बचाओं हेतु एनडीआरएफ कंपनी भी लगाई गई हैं पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी दी जा रही है । अब तक 45 हजार 900 से अधिक सामग्री वितरण हुआ है 4 लाख लंच पैकेट दिए गए। राहत सामग्री में राशन ड्राई 10 किलो चावल, 10 किलो आलू, 5 किलो चना, बाढ़ पीड़ितों को तेल, मसाला वितरण किया जा रहा है। 1100 शरणालय, 1500 बाढ़ चौकी प्रदेश में 2 हजार 40 नाओ लगाई गई हैं । 8 लाख 40 हजार पशुओं को टीका लगाया गया है । फसलों के हुए नुकसान की रिपोर्ट शासन को समय से भेजें। नुकसान का भुगतान 24 घंटे के अंदर 116 लोगों जो बाढ़ पीड़ित है उन्हें मुआबजा दिया जाएगा। 80000 बाढ़ प्रभावित है एंव 22 मकान छटग्रस्त है जिन्हें मुख्यमंत्री आवास दिए जाएंगे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …
Very good content by awaz news