‘हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं’, स्वामी मौर्य के बयान पर बोले ब्रजेश पाठक, बयानबाजी फ्रस्ट्रेशन को दर्शाती है

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। इस पर अब हर तरफ से प्रतिक्रिया भी आने लगी है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी फ्रस्ट्रेशन को दर्शाती है।
ब्रजेश पाठक ने आगे कहा, हम हर तरह से सर्व समाज को लेकर चलते हैं। किसी को कोई असुविधा और कष्ट न हो। किसी को ऐसी क्षति न पहुंचाए, जिससे मानसिक कष्ट हो। मैं इस तरह के बयानबाजी को उचित नहीं मानता। उन्होंने कहा कि जो हिंदू समाज के लोग हैं, वो समय आने पर जरूर इसका जवाब देंगे।
बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को एक धोखा बताया है। श्रीमौर्य ने कहा कि ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा है। ‘‘हिंदू धर्म दरअसल, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है।’’ हिंदू अगर एक धर्म होता तो वहां दलितों और पिछड़ों का भी सम्मान होता। सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। श्रीमौर्य ने कहा कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता, लेकिन क्या विडंबना है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *