बसपा, इंडिया गठबंधन में नहीं गई तो बहनजी जीरो पर आउट होंगी : इमरान मसूद

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में अनुशासनहीनता के आरोप में इमरान मसूद के बसपा से निष्कासन के बाद उन्होने सबसे पहले मायावती को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि मायावती ने जो आशीर्वाद दिया था, उसके वजन को समझते हुए बहुत ईमानदारी से काम किया। इमरान मसूद ने आगे कहा, मैं जहां भी रहा काम बहुत ईमानदारी से किया। मैंने बसपा के उत्थान के लिए काम किया। बसपा को वोट भी मिले। वोटों में इसका अंतर दिखा भी रहा था। उसके बाद भी अगर लगता है कि मैंने कुछ गलत किया तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं? मसूद ने कहा, मेरी इतनी औकात नहीं है कि मैं 5 करोड़ रुपये सहारनपुर से जमा करके पार्टी को दे सकूं, अगर ये मेरा गुनाह है तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। मैं छोटा सा काश्तकार हूं, मैं कोई उद्योगपति नहीं हूं, मेरे पास लोग हैं, वोट हैं लेकिन मेरे पास नोट नहीं है। जनता मुझे पैसा देती और चुनाव लड़ाती है। मैंने यही बात बहनजी से कही थी कि मेरे पास पैसे नहीं हैं।
यूपी नगर निकाय चुनाव में सहारनपुर मेयर की टिकट अपने परिवार के सदस्य को देने और फिर लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए पार्टी पर दबाव बनाने के आरोप को लेकर मसूद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पता चल जाएगा। उन्होंने कहा, अब डेढ़ लाख वोट मिले हैं। ये सवाल मुझसे क्यों पूछा जा रहा है, सवाल तो बसपा से पूछा जाना चाहिए कि डेढ़ लाख वोट लाने वाले को पार्टी से क्यों निकाला जा रहा है। आप जीतते हुए उम्मीदवार को क्यों निकाल रहे हो?
मसूद ने कहा कि जो लोकसभा चुनाव लड़ेगा वो बसपा के भरोसे तो लड़ नहीं रहा। मैं लोकसभा चुनाव तो लड़ूंगा। मेरे पास अपना सेटअप है। मैं जहां-जहां गया हूं, वोट उसी तरफ ट्रांसफर होता चला गया है। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन में बसपा नहीं गई तो जीरो पर बहनजी आउट होंगी। उन्होंने अंत में कहा कि बसपा के जिस भी कार्यक्रम में मुझे बुलाया गया, ऐसा नहीं हुआ कि मैं नहीं गया।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *