जिले में 28 दिसम्बर तक चलेगा कोरोना फोकस सैम्पलिंग अभियान, स्वास्थ्य विभाग की टीम का करें सहयोग : सीएमओ

आरटीपीसीआर व एंटीजन से हो रही कोरोना की जांच 

फर्रुखाबाद । (आवाज न्यूज ब्यूरो) कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर हुई है,  लेकिन अभी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है । संभावित तीसरी लहर  को देखते हुए शासन ने फोकस सैम्पलिंग अभियान पर जोर देने को कहा है । यह अभियान 28 दिसंबर तक चलेगा | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने दी | सीएमओ ने कहा कि अब तो नया वैरिएंट ओमिक्रान भी दस्तक दे चुका है |  इसलिए सभी लोग सतर्क रहें और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें | विभाग की टीम यदि आपके प्रतिष्ठान पर सैम्पलिंग के लिए आती है तो उसका सहयोग करें |इसी क्रम में मोहम्दाबाद और शहर में होटल, रेस्टोरेंट और मिष्ठान भंडार में फोकस सैम्पलिंग की गई |इस दौरान मौजूद सीएचसी मोहम्दाबाद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव यादव ने कहा कि ब्लॉक में सीएचसी और अन्य जगहों पर भी सैम्पलिंग की जा रही है | इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही  टीकाकरण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है |तीन दिन में लगभग 275 लोगों की सैम्पलिंग की जा चुकी है |इस दौरान मौजूद सिविल अस्पताल लिंजीगंज में तैनात डॉ नवनीत गुप्ता ने कहा कि कोरोना को फिर से आने से रोकने के लिए जरूरी है कि सभी पात्र लोग टीके की दोनों डोज लगवाएं और प्रोटोकाल का पालन करें | फोकस सैम्पलिंग अभियान के नोडल अधिकारी डॉ दीपक कटारिया ने कहा कि शासन के निर्देश पर जिले में पिछले माह 19 अक्टूबर से दो  नवम्बर तक फोकस सैम्पलिंग अभियान चलाया गया,   जिसमें लगभग 10 हजार लोगों की जाँच की गई | इसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना पाजिटिव  नहीं मिला |रविवार को मॉल, , ग्रामीण व देहात के मार्केट, , 20 दिसंबर को क्लोज कैंपस, 21 दिसंबर को कार्यालयों में, 22 दिसंबर को रिक्शा, टेम्पो  और रोडवेज बस स्टैंड, 23 दिसंबर को स्कूल, कालेज में छात्र, शिक्षक व स्टाफ, 24 दिसंबर को अस्पताल नर्सिंग होम, 25 दिसंबर को होटल, रेस्टोरेंट, 26 दिसंबर को मॉल, 27 दिसंबर को नारी निकेतन, वृद्ध आश्रम, बाल सुधार गृह, बालिका सुधार गृह, जेल और संप्रेक्षण गृह और 28 दिसंबर को सरकारी और गैर सरकारी आफिस पर स्वास्थ्य टीम भेजकर फोकस सैम्पलिंग कराई जाएगी |  सिविल अस्पताल लिंजीगंज में तैनात लैब टैक्नीशियन  अंकित दीक्षित ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन लोग करें । यह सेहत के लिए  बहुत जरूरी है ।अंकित ने बताया कि अभी तीन दिन में लगभग 171 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की गई जिसमें कोई भी कोरोना से ग्रसित नहीं निकला | नेहरु रोड पर स्थित लाला रेस्टोरेंट के मालिक ऋत्विक ने बताया कि आज  रेस्टोरेंट पर कोरोना की सैम्पलिंग की गई है | यह सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है | इससे हमें भी यह जानकारी हो गई है कि हम कोविड से बचे हुए हैं| मैं तो सभी से कहना चाहूँगा कि सभी अपनी जांच कराएँ और टीका भी जरुर लगवाएं |इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज से संजय बाथम, सीएचसी मोहम्दाबाद से लैब टैक्निशियन  नितिन, योगेन्द्र और देवेश मौजूद रहे |

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *