फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भोजपुर विधानसभा के ग्राम पतौंजा में आज अचानक खाना बनाते समय गैस सिलेंडर रिसाव के चलते आग लगने से ग्रामीण की गृहस्थी खाक हो गई। तभी सूचना मिलते ही सपा के पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र राशिद जमाल सिद्दीकी ग्रामीण के घर पहुंचे और संात्वना दी।
आपकों बताते चलें कि आज भोजपुर विधानसभा के ग्राम पतौंजा निवासी राकिम के घर माॅ फरजाना द्वारा चूल्हे से खाना बनाते समय गैसं सिलेण्डर में रिसाव के चलते आग लग गई। जिसमें राकिम का घर आग की चपेट में आने से घर में खड़ी बाइक, फ्रिज आदि कीमती सामान जलकर खाक हो गया। गृह स्वामी का भाई भी आग की चपेट में आने से झुलस गया। जिसकी सूचना सपा के पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र एंव पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी को लगी। राशिद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को जाना और पीडितों को संात्वना दी।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …