मान्यवर कांशीराम कालेज में मनाया गया हिंदी दिवस,मुख्य अतिथि डा0 रामकृष्ण राजपूत ने हिंदी भाषा पर दिया व्याख्यान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हिंदी दिवस के शुभावसर पर मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ फर्रुखाबाद में हिन्दी विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० शालिनी मुख्य अतिथि हिंदी के प्रकाण्ड विद्वान यश भारतीय पुरस्कार, वीरांगना अवंती बाई पुरस्कार, साहित्य भूषण पुरस्कार, रविंद्रनाथ टैगोर पुरस्कार आदि अनेक उपाधियों से सम्मानित देश-विदेश में हिंदी का प्रचार-प्रसार करने वाले विद्वान लगभग 58 पुस्तकों के लेखक डॉ रामकृष्ण राजपूत एवं इस गोष्ठी में उपस्थित विशिष्ट अतिथि की भूमिका डॉ राजकुमार सिंह, हिंदी के विद्वान अनेक पत्र पत्रिकाओं के संपादक एवं लगभग 28 पुस्तकों के लेखक ऐसी महान विभूतियों के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक परिवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण और पुष्पार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा अमृता सिंह और शिवानी यादव ने किया। कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन डॉ. सुंदरलाल जी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामकृष्ण राजपूत ने हिंदी भाषा का महत्त्व उसकी उपयोगिता विस्तार और विकास पर व्याख्यान दिया तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. राजकुमार सिंह ने हिंदी राजभाषा या राष्ट्रभाषा के संदर्भ में व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा हिंदी के विकास को लेकर भी उन्होंने अपने अद्वितीय विचार छात्रों को विस्तारित किए। प्राचार्य डॉ. शालिनी जी ने हिंदी भाषा की उपयोगिता एवं उसकी विस्तारित पर चर्चा की साथ ही किसी अन्य विषय से इसकी तुलना करना छात्रों के कितने हित में है इस पर भी अपने विचार रखें। महाविद्यालय की छात्रा गौरी, अंशी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा शिखा और बबली नें स्वागत गान प्रस्तुत किया। रोशनी ने हिंदी भाषा प्रेम पर गीत अंशी ने कबीर के दोहे तथा शिखा ने हिंदी प्रेम पर अद्भुत स्वरचित कविता प्रस्तुत की। शिवानी, अमृता, रचना और पूजा ने हिंदी भाषा और बोलियां पर एक लघु नाटिका का मंचन किया साथ ही अनेक छात्राओं ने अपने नृत्य कौशल का भी प्रदर्शन किया। हिंदी दिवस के इस कार्यक्रम में डॉ. अनुपम अवस्थी ने हिंदी की शब्द की उत्पत्ति के विषय पर अपने विचार रखें डॉ. प्रियांशु गुप्ता ने एक गीत के माध्यम से अपने भावों को अभिव्यक्ति दी इसके साथ ही डॉ. सुंदरलाल जी ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषय पर तुलनात्मक दृष्टि से अपने विचार रखें अनेक प्राध्यापकों ने भी अपने-अपने विचारों की प्रस्तुति दी। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालिनी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और अंत में राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम पर विराम लगाया गया। हिंदी दिवस के इस शुभावसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सतेन्द्र कुमार, डा अनुपम अवस्थी, डा प्रियांशु गुप्ता, डा अमित कुमार आदि ने अपनी गरमामई उपस्थिति दी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *