शिकोहाबाद से कासगंज जाने वाली 05419 ट्रेन का मार्ग विस्तार बरेली तक किया जाए
05419 गाड़ी की समय सारणी संशोधन कर फर्रुखाबाद में 14723 कालिंदी एक्सप्रेस से लिंक प्रदान किया जाए
उत्तर मध्य रेलवे से चलने वाली सुपर फास्ट गाड़ियों का संचालन कानपुर वाया फर्रुखाबाद, कासगंज, बरेली से होकर अमृतसर के रास्ते किया जाये
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें समिति की वैठक में 9 सदस्यों ने भाग लिया। मंडल कार्यालय मेंबुधवारको आयोजित वैठक केअध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने कहा कि मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति रेल प्रशासन को जनता से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है, जो न केवल जनता की समस्याओं तथा आकांक्षाओं से रेल प्रशासन को अवगत कराती है, अपितु अपने परामर्श के माध्यम से रेल प्रशासन को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करती है। आगे मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मंडल में कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये गये हैं तथा वितीय वर्ष 2023-24 में ‘‘अमृत भारत स्टेशन‘‘ योजना के तहत कई अति महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित हैं, जिसे पूर्ण करने हेतु इज्जतनगर मंडल प्रयासरत् है। उन्होंने सदस्यों को अवगत कराया कि रेल पथ पर लोग कूड़ा-कचरा फेंक देते हैं, जिसे खाने के लिए खुले जानवर आते हैं और ट्रेन से कट जाते हैं, फलस्वरूप रेल प्रशासन को काफी असुविधा के साथ-साथ ट्रेन संचालन में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होने सदस्यों से अपील की कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें कि वे अपने जानवरों को ट्रैक के पास खुले में न छोड़ें।
इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से इज्जतनगर मंडल पर रेल यात्रियों के निमित्त सुख-सुविधाओं के क्षेत्र में किए जा रहे उन्नयन कार्यों एवं मंडल की आर्थिक उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके वादडीआरयूसीसीसदस्यकासगंज
श्री अखिलेश कुमार अग्रवाल ने कासगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुझाव दिया कि कासगंज जनपद व्यापार के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए कासगंज को उत्तराखण्ड से जोड़ते हुए देहरादून तक ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाए एवं कासगंज से मथुरा के लिए 14.00 बजे के आस-पास एक सवारी गाड़ी का संचालन किया जाये। कासगंज रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर को सायं 5 बजे के बजाय रात्रि 8.00 बजे तक खोला जाये। उन्होंने ने कहा कि ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के अन्तर्गत कासगंज रेलवे स्टेशन पर जनसुविधाओं का विस्तार के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। शिशु देख-भाल केन्द्र खोल कर रेलवे ने एक सराहनीय कार्य किया है। कासगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के दबाव के मद्देनजर स्वचालित सीढ़ियाँ लगाई जायें। उन्होंने दिव्यांगों के लिए प्लेटफार्म संख्या एक से अन्य प्लेटफार्मों तक जाने/आने के लिए उचित व्यवस्था करने पर बल दिया।
पीलीभीत के श्री अरविन्द कुमार ने सुझाव दिया कि टनकपुर से हावड़ावायापीलीभीत-शाहजहाँपुर के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाए। उन्हांने सुझाव दिया कि बरेली तथा शाहजहाँपुर होते हुए चलने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों ब रास्ते पीलीभीत चलाया जाए। पीलीभीत-शाहगढ़-मैलानी के बीच किए जा रहे आमान परिवर्तन कार्य को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए जबतक पीलीभीत-शाहगढ़ के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूरा नहीं होता तब तक यात्रियों की सुविधा के लिए शाहगढ़-मैलानी के बीच गाड़ियों का संचालन किया जाए, ताकि आम जनता को लखीमपुरखीरी, सीतापुर, और लखनऊ तक ट्रेन सुविधा उपलब्ध हो सके। गाड़ीसंख्या13020/13019 एवं 12354 एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन पीलीभीत से होते हुए किया जाए, जिससे आम जनता को रेल परिवहन सुविधा मिल सके। शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्व में पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा टिकट खिड़की बंद कर दी गई है पुनः उत्तर रेलवे से एक टिकट खिड़की को खुलवाया जाए तथा एक एटीवीएम का प्रावधान किया जाए।
आंवला के श्री धर्मवीर सिंह ने इज्जतनगर मंडल द्वारा दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड का ऑन स्पॉट वितरण शिविर लगाकर करने के लिए मुक्त कंठ से सराहना की तथा माँग की कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन पुनः किया जाए ताकि छूटे हुए दिव्यांगजनों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
बरेली के श्री अभिनव अग्रवाल ने माल-लदान के लिए पर्याप्त संख्या में माल डिब्बे अथवा रेक उपलब्ध कराने की माँग रखे।