भाजपा ने मथुरा से की ‘जन विश्वास यात्रा’ की शुरुआत

मथुरा, वृंदावन हैं हमारे तीर्थ, यहां से जो आवाज निकलेगी दूर तक जाएगी: सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  भाजपा ने मथुरा से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा-वृंदावन हमारा तीर्थ है। यहां से जो आवाज निकलेगी वो दूर तक जाएगी। मैं सबसे पहले वृंदावन बिहारी लाल की भूमि को नमन करता हूं। आज 19 दिसंबर है आज मै बृज भूमि पर 19वीं बार आया हूं। आज के दिन 1927 में देश के लिए अपनी जान की आहूति देने वाले क्रांतिकारियों को फांसी दी गई थी। आज पूरा देश अपने महान क्रांतिकारियों को याद कर रहा है। आज हमारी सरकार को पौने पांच वर्ष भी हो रहे हैं। हमारी सरकार में अब तक कोई दंगा नहीं हुआ।
सीएम योगी ने कहा कि पहले हिंदू और व्यापारियों का पलायन होता था, अब माफियाओं का पलायन हो रहा है। बीएसपी-एसपी और कांग्रेस को इससे दिक्कत है। प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि गंगा एक्सप्रेस-वे से प्रदेश का विकास होगा। प्रधानमंत्री जी के लिए देश की जनता ही परिवार है। मगर बीएसपी, एसपी के लिए उनका व्यक्तिगत परिवार ही परिवार है। वो इससे ऊपर नहीं सोच सकते।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक गरीब का घर बन जाना हमारे लिए रामराज्य है, गरीब को शौचालय मिल जाना रामराज्य है, गरीब को बिजली मिल जाना हमारे लिए रामराज्य है। हमने कहा था देश में आतंकवाद को हटाएंगे। कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई। धारा 370 कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए एक योजना थी, लेकिन जैसे ही बीजेपी को मौका मिला हमने धारा 370 को हटा दिया। सीएम योगी ने कहा 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने भगवान राम के मंदिर निर्माण का काम शुरू कर दिया। क्या आप खुश हैं? पहले अयोध्या, मथुरा और काशी में जाने की कोई हिम्मत नहीं करता था। अब सब बोल रहे हैं हम चाहते थे ये काम हो जाए। पीएम मोदी ने काशी में बाबा विश्वनाथ का धाम बनवाया और सबसे पहले श्रमिकों का सम्मान किया। क्या आज तक किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा किया था?
सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ को हम अपना सौभाग्य मानते हैं। काशी में बाबा विश्वनाथ के धाम के साथ श्रमिकों का सम्मान पूरे देश ने देखा। ये उत्तर प्रदेश अपना विकास भी करेगा और माफियाओं के ऊपर बुलडोजर चलाने का भी काम करेगा। यहीं उत्तर प्रदेश है। ये श्रमिकों, किसानों, व्यापारियों का प्रेरणा देता है। जब हमने बिजली कनेक्शन दिया क्या हमने किसी की जाति पूछी थी क्या?
सीएम योगी ने कहा कि वृद्ध नागरिकों को 500 रुपए पेंशन मिलती थी। हमने कहा नहीं हम 1000 रुपए देंगे। मैं कोरोना की दूसरी लहर में भी मथुरा में आया था। प्रशासन के सभी लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काम कर रहे थे। हमने सभी योद्धाओं का मानदेय बढ़ाने का काम किया है। ये सब सरकार की लोककारी योजना का काम है। सीएम योगी ने कहा कि कल इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे थे। समाजवादी पार्टी को बड़ी परेशानी हो रही थी। क्या सपा कांग्रेस कभी राम मंदिर का निर्माण करवा पाते,कभी कोरोना में लोगों को सुविधाएं दे पाते, क्या प्रदेश का इतना विकास कर पाते?

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *