एसपी ने निरीक्षक सहित 14 उपनिरीक्षकों को दी नई तैनाती

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आचार सहिता की सुगबुहाट से पहले एसपी अशोक कुमार मीणा ने तैनाती में फेरबदल किया है इसमें एक निरीक्षक सहित 14 उपनिरीक्षकों को दी नई तैनाती मिली है।
एसपी के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक निर्भय चन्द्र को पुलिस लाइन से लाकर न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक चंद्रिका प्रकाश की बजरिया चौकी प्रभारी पद पर व उपनिरीक्षक कृष्णनारायण यादव की घुमना चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्ति की है। उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से लाकर न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के उप निरीक्षक अनिल कुमार को पखना चौकी का प्रभारी बनाया है। थाना शमशाबाद के उपनिरीक्षक मुनीर खान की बीबीगंज चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। कोतवाली मोहम्मदाबाद के उप निरीक्षक दीपक कुमार को खुदागंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक राहुल कुमार को थाना नवाबगंज उपनिरीक्षक रमाशंकर को कोतवाली कायमगंज, उपनिरीक्षक भभूति प्रसाद को थाना जहानगंज एवं उप निरीक्षक अच्छेलाल पाल को थाना अमृतपुर भेजा गया। थाना कंपिल के उप निरीक्षक प्रशांत कुमार को सिवारा चौकी का इंचार्ज व थाना शमशाबाद के उपनिरीक्षक विशेष कुमार को चिलसरा चौकी का प्रभारी एवं कोतवाली कायमगंज के उपनिरीक्षक सोहेल खान को सेंट्रल जेल चौकी का इंचार्ज बनाया गया।

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *