कांग्रेस के रास्ते पर बीजेपी, अब यूपी में बचेगी नहीं योगी सरकार
मंत्री अजय मिश्र टेनी को सरकार सजा क्यों नहीं दे रही है?
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बीजेपी की विश्वास रथ यात्रा पर कहा कि, इन्हें विश्वास यात्रा की जरुरत क्यों पड़ी? हिंदू और हिंदू। अखिलेश ने हिंदुत्ववादी पर पीएम के अकेले स्नान पर सवाल उठाये है? उन्होंने कहा कि लखीमपुर में बुलडोजर कब चलेगा,बीजेपी में भीड़ कम क्यों है? अखिलेश यादव ने कहा जनता के साथ धोखा किया जा रहा। जो सरकार खाद नहीं दे पा रही है वो किसानों का क्या कल्याण करेगी?
सपा सुप्रीमों ने रविवार को सपा नेताओं के ठिकानों पर हुई आयकर की रेड के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आयकर छापे को लेकर भी अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, ये सरकार डरी हुई है और जानबूझकर छापे की कार्रवाई कर रही है। छापे की कार्रवाई को समाजवादी पार्टी ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री उपयोगी नहीं बल्कि अनुपयोगी हैं। भाजपा जाने वाली है इसीलिए छापेमारी करवा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है। बीजेपी वही तरीके अपना रही है जो कांग्रस सरकारों में होता था। केंद्रीय एजेंसी से डराया धमकाया जा रहा है, लेकिन जिस तरह का माहौल यूपी में है, योगी सरकार बचेगी नहीं। जनता ने मन बनाया है कि योग्य सरकार यूपी में बनेगी। इनसे ज्यादा अनुपयोगी कोई नहीं हो सकता है, इन्होंने यूपी को बर्बाद किया। योगी अनुपयोगी हैं।
श्री यादव ने कहा कि यूपी सरकार की जांच में अजय मिश्र टेनी के परिवार का नाम आया है। सरकार उन्हें क्यों बचा रही है? हमारे अन्नदाताओं को पीछे से कार से कुचल दिया गया। देश के गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर उंगली उठी है। सरकार सजा क्यों नहीं दे रही है?