अमित शाह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले, पीएम बनना चाहते हैं, लेकिन कुर्सी खाली नहीं

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी मेरी माटी मेरा देश अभियान चला रही है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं। शनिवार (16 सितंबर) को उन्होंने राज्य के मधुबनी से एक बार फिर ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने इस गठबंधन में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को घेरा।
गृह मंत्री शाह ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये जो गठबंधन है, ये स्वार्थ का गठबंधन है, लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी, प्रधानमंत्री का पद वहां खाली नहीं है, वहां फिर से एक बार नरेंद्र मोदी जी बैठने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ये लोग फिर से बिहार को जंगलराज बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं, तुष्टिकरण करके बिहार को फिर से ऐसे तत्व के हाथ में रखना चाहते हैं, जो बिहार के सुरक्षित नहीं रख सकता।
गृह मंत्री शाह ने कहा,2024 में चुनाव आने वाला है, मैं बिहार की जनता का इसलिए धन्यवाद करना चाहता हूं कि 2014 में 40 प्रतिशत वोट और 31 सीटों के साथ आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया, इसलिए बिहार की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद। 2019 में भी 53 प्रतिशत वोट और 39 सीटें देकर मोदी जी के फिर से आपने प्रधानमंत्री बनाया। झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के समर्थन में यहां आई है, मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 में बिहार में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर 40 की 40 सीट एनडीए और बीजेपी जीतेगी।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *