फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या फर्रुखाबाद स्थित बौद्ध धर्म स्थली संकिसा के बुद्ध विहार में बौद्ध एकता समिति गंजडुडबारा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होने बौद्धों को भोजन दान किया। इसी दौरान बौद्ध भिक्षुओं को मुद्राएं भी भेंट की।
श्री मौर्य ने एक बार फिर सनातन धर्म की आलोचना करते हुए कहा कि बच्चे की पैदाइश उसकी मां से होती है सनातन सौतेली है यही वैज्ञानिक भी है। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर की बुद्धिमानी को लोग पचा नहीं पा रहे हैं। मैंने पहले भी कहा था हिंदू धर्म नाम की कोई चीज नहीं है तब देश में भूचाल आ गया था। यही बात संघ प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कही है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म नहीं जीने की कला है मैं कड़वा सच बोलता हूं। इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सत्यभान शाक्य कुलदीप शाक्य अलकेश शाक्य आदि के द्वारा 150 भिक्षुओं को भोजन दान कराया गया उनको 100-100 मुद्राएं भी भेंट की गई।
वहीं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने 27 अक्टूबर को संकिसा में आयोजित बौद्ध महोत्सव के कार्यक्रम में आने की सहमति दी। आज राही पर्यटक आवास में बुद्ध महोत्सव के आयोजन समिति की बैठक हुई। इसी बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य को बुलाया गया। इसी दौरान श्री मौर्य ने 27 अक्टूबर को महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आने के लिए सहमति दे दी। इस दौरान कर्मवीर शाक्य,नागेंद्र शाक्य, देवेश शाक्य,रघुवीर शाक्य, सरदार सिंह शाक्य, रामौतार शाक्य, डॉ देवेश शाक्य भी मौजूद रहे। श्री मौर्या के कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव भी जिला कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों जिनमें जिला महासचिव इलियास मंसूरी, सपा नेता सुरेंद्र सिंह गौर, एमपी सिंह पहुंचे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …