फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अवैध तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी टीम ने कमालगंज पुलिस की सहायता से आज एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से भारी मात्रा में असलाह बरामद हुआ जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। यह जानकारी एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दी।
उन्होने बताया कि सीओ अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने अपनी टीम के साथ एंव कमालगंज पुलिस की सहायता से अवैध शस्त्र की तस्करी करने में हिस्ट्रीशीटर अनिल सिंह उर्फ नीलू पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम हाजीनगला राजेपुर थाना कमालगंज को उसके घर के पास बांयी तरफ स्थित खाली जगह में अवैध शस्त्र व शस्त्र फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को 1 देशी रायफल,2 देशी अधिया,19 देशी तंमचा 315 बोर बरामद हुए है इसके अलावा 2 देशी अधिया,5 देशी तंमचा 12 बोर व 2 देशी तंमचा 32 बोर के साथ 4 अधबने तंमचा व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। जहां एक अभियुक्त आकाश पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम हाजीनगला पुलिस को चख्मा देकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …