‘‘क्या जनता बेवकूफ है..? किसान महापंचायत में गरजे राकेश टिकैत, कहा- ये सरकार बैठकर बात नहीं करती’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लखनऊ में हो रही किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से किसान नेता आए हुए हैं। ये महापंचायत लखनऊ स्थित इको गार्डन में हो रही है। इस महा पंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी पहुंच चुके हैं। पिछले दिनों राकेश टिकैत ने महापंचायत को लेकर ऐलान किया था और कहा था इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। सरकार ने जो किसानों से वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।
किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने बीजेपी और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार ने किसानों की कई मांगों को मानने की बात कही थी, लेकिन वो सरकार ने उन्हें पूरा नहीं किया है। टिकैत ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वह किसानों को मुफ्त बिजली देंगे पर वह नहीं हुआ। उन्होंने पूछा कि क्या घोषणा पत्र झूठा था.. क्या जनता बेवकूफ है?
राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को बहकाने का काम किया है। ये सरकार आमने-सामने बैठकर बात नहीं करती और जो लिखत-पढ़त में देती है उस पर काम नहीं करती। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में एमएसपी कानून बनना चाहिए और ये पूरे देश के किसानों की डिमांड है सिर्फ हमारी नहीं है। किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलना चाहिए। टिकैत ने पुरानी पेंशन नीति की भी वकालत की और कहा कि पुरानी पेंशन नीति पर काम होना चाहिए। आज की इस महापंचायत में मुख्य मुद्दा एमएसपी और गन्ना किसानों के बकाया का मुद्दा है। किसान नेताओं का आरोप है कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर सरकार ढुलमुल नीति अपना रही है जबकि 2011 में बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने उस कमेटी की अध्यक्षता की थी जो एमएसपी गारंटी लागू करने को लेकर बनी थी।
