फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पेसेजंर टेªन पर कमालगंज स्टेशन पर खड़ा सूखा पेड़ अचानक गिर गया। इंतजार में खड़े यात्री बाल-बाल बच गये।
बताते चलें कि फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए एक पैसेंजर ट्रेन संख्या 04136 रात के समय जाती है जो अपने समयकाल पर कमालगंज स्टेशन पर पहुंच गई। तभी जनरेटर कक्ष के पास खड़ा सूखा पेड़ अचानक इंजन के पीछे के दूसरे डिब्बे पर गिर गया। तभी लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। हादसे में प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी होते ही स्टेशन मास्टर अवनीश पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने गेटमैन व अन्य कर्मचारियों से कहकर ट्रेन के पास खड़ा पेड़ का हिस्सा हटवाया। करीब 9 मिनट खड़े रहने के बाद ट्रेन 9.17 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …