‘‘सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था युवक’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रोजगार को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब देश के युवा बेरोजगार अपनी डिग्री-रिजल्ट की फाइल लेकर नौकरी की गुहार लगाने के वास्ते अपनी जान जोखिम में डालकर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के पीछे दौड़ने के लिए मजबूर हों तो समझ लो वो कितने हताश हैं, हालात कितने खराब हैं और जनआक्रोश किस स्तर पर पहुंच गया है।
अखिलेश यादव ने अंत में लिखा, ‘‘बीजेपी याद रखे, नौजवान का गुस्सा इंकलाब बनकर बदलाव लाता है।’’ गौरतलब है कि वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरन पीएम मोदी से मिलने की चाह में एक युवक काफिला में प्रवेश करना चाहता था। हालांकि, पीएम मोदी से मिलने की चाह रखने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पहले ही दबोच लिया। इस युवक ने पीएम के काफिले के नजदीक आने का प्रयास किया था। पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से बाबतपुर एयरपोर्ट जा रहे थे, इसी दौरान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के पास युवक ने पीएम के काफिले में कूदने का प्रयास किया था।
जानकारी के अनुसार युवक सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था और वह बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। यह युवक पीएम के काफिले से 10 फीट दूरी पर था, इसी मामले को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी की सरकार को घेरा है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …