बरेली/फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) इज्जतनगर पर ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक मनाये जा रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत आज ‘‘स्वच्छ आहार‘‘ दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर फर्रुखाबाद,इज्जतनगर, बरेली सिटी, पीलीभीत, टनकपुर, काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, काशीपुर, रामनगर, कासगंज, बदायूँ, कन्नौज, मथुरा छावनी एवं हाथरस सिटी आदि रेलवे स्टेशनों पर इज्जतनगर मंडल से नामित किए गए रेलवे अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा रेलवे स्टेशनों के खानपान स्टालों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, वेंडर का मेडिकल प्रमाण पत्र, फूड लाइसेंस, यूनीफार्म, नेम प्लेट, मूल्य सूची एवं सफाई आदि की जांच की गई। इसके अतिरिक्त आज कई गाड़ियों की पेंट्रीकारों की जाँच के दौरान सफाई व्यवस्था, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता तथा साथ ही साथ गाड़ियों में परोसे जा रहे खाद्य एवं पेय पदार्थाे की गुणवत्ता व रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर सुझाव व प्रतिक्रिया प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता ने इज्जतनगर व बरेली सिटी तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) विनीत कुमार ने पीलीभीत व टनकपुर रेलवे स्टेशनों पर सभी स्टालों के वेण्डरों एवं रेल या़त्रियों को दूषित खान-पान से होने वाले संक्रमण एवं बीमारियों को फैलने से कैसे रोका जाय, पर विस्तार से बताकर स्वच्छता के प्रति वेण्डरों एवं यात्रियों को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर सहयोग करें ताकि हमारा स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …