भाजपाई खा रहे हैं पिछड़ों का आरक्षण : लालू प्रसाद यादव का बीजेपी पर बडा हमला

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार के पटना में आज गुरूवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रोफेसर की संख्या महज 4 प्रतिशत रहने से संबंधित रिपोर्ट को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है।
इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पिछड़ों का आरक्षण भाजपाई खा रहे हैं। दरअसल, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर ‘एक्स’ पर इस संबंध में प्रकाशित रिपोर्ट की प्रति के साथ अपनी टिप्पणी जारी की है। उन्होंने अपने ट्वीट में भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ‘‘भाजपा की गरीब, वंचित,उपेक्षित और बहुजन विरोधी विचारधारा एवं धर्म के आवरण तले तथा मोदी सरकार की एक सोची समझी रणनीति और षड्यंत्र के तहत केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों में सुनियोजित ढंग से अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ओबीसी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *