सीएम योगी पहुंचे नैमिषारण्य, सड़क पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सीतापुर में 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य पहुंचे। उन्होंने गांधी जयंती से पूर्व एक अक्तूबर को स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सफाई मुहिम में जनभागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थल, सरकारी दफ्तर, भीड़भाड़ वाली जगह, नदी की सफाई का महत्व बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के साथ विकास जु़ड़ा हुआ है। उन्होंने विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा कि फंड की कमी नहीं है। नैमिषारण्य को पौराणिक काल का गौरव दिलाने के लिए सरकार पैसा देना चाहती है। उन्होंने हेलीकॉप्टर सेवा जल्द शुरू होने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जल सुविधाएं बढ़ाने का भी ऐलान किया। उन्होंने विकास के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धताओं का भी जिक्र किया। योगी आदित्यनाथ ने नैमिषारण्य दौरे का कारण बताते हुए कहा कि यूपी सरकार विकास करना चाहती है। कल गांधी जयंती है, इसलिए सोचा कि स्वच्छता अभियान धार्मिक स्थल से शुरू किया जाए। उन्होंने पर्यटकों को धोखा नहीं दिए जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद नैमिषारण्य में रोजगार की संभावना और बढ़ेगी। पर्यटकों के साथ अच्छा व्ववहार किया जाए। आपके अच्छा व्यवहार करने से जिले का नाम रोशन होगा। विकास कार्यों पर सरकार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े बदलाव के संकेत हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद के तहत चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारियों की गई थीं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *