‘‘बीजेपी की अलोकतांत्रिक कार्रवाई बीजेपी को 2024 में हिन्द महासागर में डूबो देगी’’ : सपा
‘‘आवाज उठाने वाले नेताओं और पत्रकारों के पीछे सीबीआई, ईडी’’ : सपा
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार (4 अक्टूबर) को ईडी ने छापेमारी की है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सपा नेता अमीक जमई ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज की खबर- आप सांसद संजय सिंह के घर ईडी पहुंची है, छापे की कार्रवाई जारी है। कल की खबर- सुप्रीम कोर्ट ने कल ईडी के लिए कहा था कि वे अपने कामकाज में ईमानदारी बरते, प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई न करे।’
समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि जिस तरह आज संजय सिंह के यहां पर कार्रवाई हो रही है। 2024 से पहले विपक्ष के और भी नेताओं के यहां ऐसी कार्रवाई होगी, लेकिन विपक्ष सरकार से सवाल पूछना बंद नहीं करेगा। बीजेपी की अलोकतांत्रिक कार्रवाई बीजेपी को 2024 में हिन्द महासागर में डूबो देगी। वहीं सपा नेता घनश्याम तिवारी ने इस छापेमारी के बाद पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए इसे तानाशाही मॉडल करार दिया। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि यह बीजेपी, पीएम मोदी, अमित शाह और अडानी का नया तानाशाही मॉडल है। संसद में सांसदों के माइक्रोफोन म्यूट कर दिए जाते हैं और सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि वन नेशन, वन बिजनेसमैन का मॉडल बुलंद किया जाता है। बृजभूषण जैसे लोगों को बचाते हैं। जो पत्रकार जो नेता देश में लोकतंत्र की आवाज उठा रहे हैं, महंगाई और रोजगार के मुद्दे उठा रहे हैं। उनके पीछे सीबीआई, ईडी लगाने से लेकर तमाम तरह के काम किए जा रहे हैं.। बता दें कि, ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे हैं। ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी।