फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए फर्रुखाबाद सदर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली बूथ कमेटियों को और प्रभावी ढंग से बनाए जाने हेतु नगर क्षेत्र के लिए नि. जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शशांक सक्सेना को एवं पूर्व जिला सचिव राघवदत्त मिश्रा को प्रभारी नियुक्त किया। बूथ संख्या 114 कासिमबाग से बूथ संख्या 240 बीबीगंज तक की बूथ कमेटी बनाने का प्रभारी राघव दत्त मिश्र को बनाया गया व बूथ संख्या 241 हाता बारा खां से बूथ संख्या 350 भोलेपुर तक का प्रभारी शशांक सक्सेना को बनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यह चुनाव करो या मरो का चुनाव है, जनता की उम्मीद पर भारतीय जनता पार्टी ने पानी फेर दिया इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बूथ स्तर पर हमारे कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से कार्य करने अथवा सही बूथ कमेटियां बनाने का महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरा करना है। जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के निर्देशानुसार दोनों प्रभारियों को अपनी-अपनी बूथ कमेटियां 7 दिन के अंदर-अंदर समाजवादी पार्टी कार्यालय फर्रुखाबाद में जमा करनी है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …