बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) स्थानीय विधायक और समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कल पुलिस लाईन्स रोड स्थित वृद्धाश्रम में अपना 53 वां जन्म दिवस और 26 वां विवाह दिवस धूमधाम से मनाया। वृद्धाश्रम के संवासियो के बीच मंत्री ने अपनी खुशियां बांटी और वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री की ओर से बुजुर्गो को फल और मिष्ठान्न का वितरण किया गया और स्वयं उन्होंने अपने हाथों से भोजन परोस कर वृद्धजनों की कार सेवा की।
इस अवसर पर नगर के प्रसिद्द समाज सेवी विपिन दीक्षित और कन्हैया दीक्षित की ओर से आश्रम के संवासी पुरुषों और महिलाओं को एक एक शाल और समुचित दक्षिणा प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया गया।
मंत्री ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए बुजुर्गो से आशीर्वाद मांगा और समाज कल्याण अधिकारी सुश्री सृष्टि अवस्थी को निर्देश दिया कि बुजुर्गो को समय बिताने के लिए छोटे बच्चो को निशुल्क पढ़ाने या कौशल विकास की किसी योजना पर काम कर कोई लाभकारी योजना बनाएं।
समारोह में नेहरू डिग्री कालेज छिबरामऊ की प्रवन्धक इंदिरा दुबे, भाजपा के जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, महामंत्री सौरभ, मंत्री के स्थानीय प्रतिनिधि विवेक पाठक, अवधेश राठौर, समाज कल्याण अधिकारी विकास सुनील कुमार सिंह के अलावा दर्ज़नो पार्टी कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वृद्धाश्रम के प्रवन्धक पी डी त्रिपाठी ने मंत्री को महाकाल का एक सुंदर से चित्र भेंट किया जिसे मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार कर उन्हें धन्यवाद दिया।