बच्चे देश का भविष्य टीकाकरण में न करें देरी : सीएमओ

मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को किया जा रहा है प्रतिरक्षित

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में इस समय मिशन इंद्रधनुष अभियान चल रहा है जो शनिवार तक चलेगा इस दौरान किसी कारण वश टीकाकरण से छूटे हुए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है और टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों को समझाकर टीकाकरण कराया जा रहा है l
इसी क्रम में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शोभा सक्सेना, आईओ अक्षय सेंगर, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित, बीएमसी सल्तनत के साथ मिलकर मोहल्ला नक्कार चियान में प्रतिरोधक परिवारों को समझाकर टीकाकरण कराया l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इनका टीकाकरण बहुत जरुरी है l टीकाकरण बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा देते हैं इसलिए हमें अपने बच्चों को समय पर टीके लगवा लेने चाहिए l
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सर्वेश यादव ने बताया कि सोमवार से जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चल रहा है l इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है | कार्यक्रम में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है ताकि 12 प्रकार की बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सके|
डॉ शोभा सक्सेना ने कहा कि बच्चे को कोई भी बीमारी होती है तो माता पिता को बहुत परेशानी होती है l इन बीमारियों से अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण जरूर कराएं l
इस दौरान आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *